Ambedkarnagar

Apr 12 2024, 15:02

मुसहर समुदाय के बीच पहुंचे डीएम,दिया भरोसा,की अपील

अम्बेडकर नगर। लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है।आयोग द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए विशेष अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।

इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अविनाश सिंह ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ कटेहरी विधानसभा के विकासखंड भीटी अंतर्गत चाचिक पुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों से अधिकतम मतदान करने की अपील की।

बीते चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले इस गांव में पहुंचे डीएम ने मुसहर समुदाय के बीच पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लोगों से संवाद करते हुए अधिकतम मतदान की शपथ दिलाई साथ ही प्रलोभन या भय से मुक्त होकर मतदान करने और प्रशासन के हर वक्त साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। इस दौरान सीडीओ अनुराज जैन समेत पूरा प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Apr 10 2024, 16:34

बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा,विभाग ने गठित की जांच टीम

अंबेडकर नगर।बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा करते हुए डीआईओएस कार्यालय द्वारा बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राथमिक और जूनियर स्तर के विद्यालय तथा कोचिंग की मान्यता लेकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाएं चल रहे कोचिंग संचालकों की जांच को लेकर टीम गठित कर दी गई है।जिसे आगामी 19 अप्रैल तक अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की अवैधानिकता की तथ्यात्मक आख्या निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करानी होगी।

कटेहरी ब्लॉक में जीजीआईसी बेवाना प्रिंसिपल नीलम यादव, अकबरपुर में जीजीआईसी कुर्कीबाजार की प्रिंसिपल सुमित्रा देवी,टांडा में राजकीय बालिका हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब की प्रिंसिपल डा. तारा वर्मा,जलालपुर में राजकीय हाईस्कूल बसिया की प्रधानाचार्या तकदीस फात्मा,भियांव में राजकीय हाईस्कूल रतना की प्रधानाचार्या मीरा वर्मा,जहांगीरगंज में राजकीय बालिका इंटर कालेज तेंदुआईंकला की प्रधानाचार्या विद्यावती,रामनगर में राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय,बसखारी में राजकीय हाईस्कूल लखनपुर के प्रधानाचार्य डा. चंद्रकेश यादव, भीटी में राजकीय बालिका इंटर कालेज भीटी की प्रधानाचार्या रंजना को जांच अधिकारी नामित किया है।

Ambedkarnagar

Apr 09 2024, 15:27

जल जीवन मिशन के तहत तेजी से चल रहा काम,जल्द ही शुरू होगी आपूर्ति

अंबेडकरनगर। जल जीवन मिशन योजना के तहत जल्द ही 130 राजस्व गांव के लोगों को पाइप लाइन से पानी की सप्लाई मिलेगी। योजना के तहत 44 परियोजनाओं का काम अंतिम दौर में है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसके चल जाने से गर्मी में करीब ढाई लाख आबादी को इसका फायदा होगा।

ग्रामीण इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत न हो। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर पर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के लिए गांव में पाइप लाइन बिछाने तथा टंकी एवं ट्यूबेल का निर्माण कराया जा रहा है।इसके तहत जिले में कुल 571 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

बीते दिनों ही विंध्या टेली लिंक की बारह और वेल स्पेन द्वारा तीन परियोजनाएं पूरी की गईं। वही अब 44 परियोजनाएं का काम भी अंतिम दौर में चल रहा है। इन योजनाओं में 44 ओवरहेड टैंक जबकि 80 से अधिक ट्यूबवेल तैयार होने के साथ ही अंडरग्राउंड पाइपलाइन भी बिछा दी गई है।इससे 130 राजस्व गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, जिससे लगभग ढाई लाख की आबादी को गर्मी में पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। अधिशासी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा का कहना है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

Ambedkarnagar

Apr 08 2024, 16:44

करंट की चपेट में आकर युवक की मौत,परिजनों में कोहराम

अंबेडकर नगर।हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर बहन के यहां मकान निर्माण में सहयोग देने आए भाई की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला जलालपुर तहसील के भस्मा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां सोमवार को मुन्नालाल भास्कर (24 वर्ष)पुत्र विक्रमादित्य मालीपुर थाना अंतर्गत खालिसपुर गांव में अपनी बहन के यहां मकान निर्माण में सहयोग कर रहा था।इसी दौरान लोहे की सरिया गुजर रहे हाई टेंशन विद्युत तार से छू गई। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ambedkarnagar

Apr 06 2024, 15:05

*ईद और रामनवमी को लेकर बैठक, डीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश*

अंबेडकर नगर- ईद और रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने स्वास्थ्य सुविधाओं और विद्युत व्यवस्था परस्वास्थ्य सुविधाओं और विद्युत व्यवस्था पर फोकस करते हुए मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सभी पीएचसी और सीएचसी पर त्यौहार के दिन अनिवार्य रूप से चिकित्सकों की व्यवस्था और 24 घंटे मेडिकल टीम तैयार रखने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया है। वहीं बिजली विभाग को चुस्त दुरुस्त आपूर्ति और ढीले तार तथा जले ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

सभी मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का सख्त निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सभी एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Apr 02 2024, 15:04

विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में बोले डीएम..दिए निर्देश

अंबेडकर नगर। जिले में लोकसभा शचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन में डीएम ने चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे मे बताते हुए किसी भी दशा में व्यतिक्रम न होने तथा अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

मास्टर ट्रेनरों को सामान्य निर्वाचन,प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया,साथ ही मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम मशीन को जोड़ने तथा निर्वाचन के दौरान या निर्वाचन शुरू होने के पूर्व उत्पन्न होने वाले त्रुटियों के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।

इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक भारत निर्वाचन आयोग के दिए

गए निर्देशों को अवगत कराया गया साथ ही साथ कंट्रोल यूनिट, वैलिड यूनिट व वीवी पैट को सुचारू रूप से संचालित करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा,डीसी एनआरएलएम, मास्टर ट्रेनर मौके पर मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Apr 02 2024, 15:03

कई मुकदमों का आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने बिछाया जाल

अंबेडकर नगर।विभिन्न आपराधिक मुकदमों तथा गुंडा निवारण अधिनियम के आरोपी को अवैध असलहे के साथ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के दावे के मुताबिक भीटी थाने के उप निरीक्षक धनपाल, कांस्टेबल अमित यादव और कांस्टेबल बृजेश पाल क्षेत्र गश्त और वाहन चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर विभिन्न मुकदमों में आरोपी सनी सिंह उर्फ डब्लू निवासी बनगांव थाना भीटी को बाघाभारी मार्ग बनगांव मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक के पास से 12 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक के विरुद्ध अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ और भीटी थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।

Ambedkarnagar

Apr 02 2024, 15:03

चुनाव तैयारियों को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर,तीन हजार से अधिक भेजे नोटिस

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिय उप संभागीय परिवहन कार्यालय तीन हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनों को अधिग्रहित करने की तैयारी में है। विभाग ने तकरीबन तीन हजार वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर समय रहते वाहन को पूरी तरह से दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया है।

जिले में वोटिंग आगामी 25 मई को होनी है ऐसे में मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टियों,सुरक्षा बलों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने समेत अन्य कार्यों के लिए छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है।

एआरटीओ कार्यालय के अनुसार वाहन स्वामियो को नोटिस भेजकर समय रहते वाहन को पूरी तरह से दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि तय तारीख पर वाहन को अकबरपुर स्थित हवाईपट्टी पर पहुंचाकर आमद दर्ज कराएं। जो भी वाहन मालिक इसमे लापरवाही करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Ambedkarnagar

Mar 28 2024, 16:35

बीजेपी ने कार्यक्रम आयोजित कर किया ग्राम प्रधानों का अभिनंदन,दर्जनों हुए हमराह

अंबेडकर नगर।चुनाव के मद्देनजर संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने और जीत के लक्ष्य को हासिल करने में जुटी भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है।इसी कड़ी में ग्राम प्रधान अभिनंदन कार्यक्रम नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र की अध्यक्षता एवं विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्रा के संचालन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि संगठन की मजबूती भाजपा का आधार है।देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम से एक बार फिर बीजेपी सरकार बनेगी और अम्बेडकर नगर में कमल का फूल खिलेगा।

लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे ने सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियां का बखान करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के लगातार विकासोन्मुख नीतियों के माध्यम से लोगों के जीवन में सहूलियत पहुंचाने का कार्य कर रही है।एक बार फिर केंद्र में सरकार बना कर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा।उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के बल पर ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है।

विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि बड़ी संख्या में उपस्थित दर्जनों ग्राम प्रधानों को लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद रितेश पांडे , भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ,पूर्व विधायक सुभाष राय ,ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, त्रिभुवन नाथ विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू,प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश चौधरी आदि ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,राम किशोर राजभर,सत्य प्रकाश सिंह,शिव पूजन वर्मा,आनंद मिश्र,आशुतोष उपाध्याय रिंकू,माखन लाल निषाद,धर्मेन्द्र सिंह,महेन्द्र चौहान,ओम प्रकाश पांडे,अरुण मिश्र,मानिक चंद सोनी, कृष्ण गोपाल गुप्त, रणधीर यादव, लालू यादव,आनंद जायसवाल,डेविड गोरे,शीतल सोनी,मनोज पांडे,रोशन सोनकर,अमित गुप्त,सोनू गौड,प्रेमचन्द,अली मेहंदी समेत दर्जनों की संख्या ग्राम प्रधान एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Mar 27 2024, 17:32

सपा को लगा झटका,पूर्व मंत्री समेत कई ने पकड़ी भाजपा की राह

अम्बेडकरनगर।लगातार बढ़ती जा रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच ऐन चुनाव से पहले नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का खेल अभी जारी है। हालिया घटनाक्रम में

पूर्व मंत्री विद्यावती राजभर, ब्लाक प्रमुख देविका वर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं।

राजधानी में इन नेताओं को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करने का भरोसा जताया।

बता दे कि सपा नेताओं के पार्टी से इस्तीफे के बाद से ही उनके बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे थे। अब इन सियासी कयासों को विराम देते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा की सदस्यता लेने के दौरान की तस्वीरे वायरल हो रही हैं।